Monday, October 4, 2010

SAY NO TO CORRUPTION



प्रिय मित्रो,
"सुचना अधिकार अधिनियम २००५", के समुचित अनुपालन न किये जाने के चलते,YOUTH INITIATIVE-INDIA, के RTI कार्यकर्ता 2nd October 2010 को शहीद स्मारक ,लखनऊ में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे I जिसकी अगुवाई श्री अखिलेश सक्सेना ,श्री हिमांशु ,श्री अभिषेक , श्री डी डी शर्मा ,श्री अलोक सिंह , श्रीमती नूतन ठाकुर(नेशनल RTI फोरम ) अनशन का मुख्य उद्देश्य देश की दूसरी आज़ादी को बचाना और आम आदमी के हाथो को मजबूत करना , २७ सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त करते समय, जिला प्रशासन की ओर से (ADM) द्वारा ज्ञापन पर कार्यवाही हेतु, २ माह का समय दिए जाने के आशवासन तथा शहर में लागु धारा १४४ के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था सुंशिचित करने के अनुरोध पर अनिश्चित कालीन अनशन समाप्त कर दिया गया I अनशन के समापन पर शहीदों की याद में दीप जलाये गए I

YOUTH INITIATIVE -Team
Himanshu,Abhishek,Dr.Siddharth,Preeti Verma ,Sarika Tripathi,Sri Akhilesh Saxena,Ashish Singh,Santosh,Shweta,Anushree,Himanshu Vasistha (NYDS)

for more information:-09305963744,09919767128,09889346306
email:youthinitiative@ymail.com,weneedchange2020@gmail.com