Wednesday, September 29, 2010

BHARAT KI AWAZ



प्रिय मित्रो ,

हम हिन्दू या मुस्लिम से पहले एक भारतवासी है,और भारत तब बनता है जब सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर रहते है,हमारा देश तभी एक आदर्श भारत बन सकता है जब हम हिन्दू मुस्लिम नहीं एक भारतीय होंगेI
हम आजाद है आज हमे ये साबित करना होगा,असली आज़ादी वह नहीं जो हमे १९४७ में मिली, हम सही मायने में आजाद तब होंगे जब हमारी संकुचित सोच से हम आजाद होंगे,तब बनेगा एक समाजवादी वतन I


Youth Initiative-India

1 comment: